युवाओं पर हमारा कल निर्भर, बख्शे नहीं जाएंगे नशा कारोबारी : राणा


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

देहरियां में सुपर फिट फिटनेस जिम के शुभारंभ पर बोले विधायक राजेंद्र

राणा, कहा : कार्रवाई करने के पुलिस को दिए हैं सख्त निर्देश

मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत चबूतरा के देहरियां में सुपर फिट फिटनेस जिम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित करने हेतू जिम बहुत अहम भूमिका निभाते है। आशा है कि युवा इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है तथा नशा कारोबारियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। किसी भी व्यक्ति को युवाओं के जीवन से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। युवाओं से ही हमारा कल निर्भर करता है। इन्हें बचाने की जिम्मेवारी भी हमारी है, जिसमें हर किसी को राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग देना होगा। पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि नशा कारोबारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जन हित के कार्यों में भाग लें, जहां भी उनकी जरूरत महसूस हो तो निसंकोच उनसे संपर्क करें। नशे जैसी कुरीति को जड़ को समाज से उखाड़ने के प्रति हमेशा कृतसंकल्प हैं। इसके बाद विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत करोट के सरोल में जनसमस्याओं को सुना व अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top