किरण /पधर (मंडी)
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कुन्नू द्वार द्रंग विकास खंड की ग्राम पंचायत बड़ीधार में नाबार्ड के सौजन्य से वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय पंचायत सदस्यों और स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने इसमें अपनी भागेदारी रखी। बैंक अधिकारी अच्छर सिंह ने उपस्थित लोगों को बैंक से संबंधित वितीय साक्षरता की जानकारी दी।
इस मौके पर उन्होंने डिजिटल लेनदेन,बैंक के माध्यम से चलाई गई सशक्त महिला योजना, सभी प्रकार की ऋण योजनाओं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, घर द्वार पर किसान कैश क्रेडिट अभियान के बारे में लोगों को जानकारी दी। अच्छर सिंह ने बताया कि बैंक के माध्यम से सभी स्कीमें राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के अन्र्तगत वितीय समावेश फंड नाबार्ड द्वारा संचालित की गई है।
विकास खंड द्रंग की सभी पंचायतों में क्रमवार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग बैंक की स्कीमों का लाभ लेकर स्वावलंबी बन सके। उन्होंने बैंक द्वारा चलाए गए सशक्त महिला अभियान की विस्तार से जानकारी दी और हर पात्र महिला से योजना का लाभ लेने को कहा। इस मौके पर वार्ड सदस्य संजू कुमारी, महिला मंडल सदस्य भी उपस्थित रहे।