किरण /पधर (मंडी)
उपमंडल की ग्राम पंचायत भड़वाहण के गांव मरगलू में आगजनी की घटना से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य शादी के साथ किसी अन्य समारोह में शरीक होने गए थे। आगजनी की घटना से दो परिवारों की घर के भीतर रखी तमाम संपति जल गई। आगजनी का कारण शॉटसर्किट होना बताया जा रहा है। सडक़ सुविधा न होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने घटना स्थल नहीं पहुंच पाई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने को भरसक प्रयास किए, लेकिन पलभर में सब जलकर राख हो गया।
मंगलवार करीब साढ़े बजे मरगलू गांव में ग्रामीणों ने रिहायशी मकान को आग की लपटों में घिरा देखा। मोबाइल द्वारा प्रभावित परिवार को सूचना देने पर वह किसी समारोह में गए हुए थे। मकान में सुंपती देवी पत्नी स्वर्गीय गुड्डू राम और चुनी लाल सुपुत्र भूप सिंह का परिवार रहता था।
मकान को लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि मकान के भीतर रखे सामान को प्रयासों के बावजूद भी बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान जितेंद्र कुमार कमांडो घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने ने नुकसान का जायजा लिया और आगजनी की घटना की सूचना एसडीएम पधर को दी।
एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने प्रभावित परिवारों को फौरी राहत जारी करते हुए हलका ग्रामीण राजस्व अधिकारी को नुकसान की रिर्पोट तैयार करने के आदेश जारी किए हैं। घटना से घर के फीतर रखी नकदी, कपड़े, बर्तन, अनाज, आभूषण सब जल गए। प्रभावित परिवार के सदस्यों को ग्रामीणों ने अपने घर में पनाह दी है।
पंचायत प्रधान जितेंद्र कुमार कमांडो ने बताया कि दोनों परिवार अति निर्धन है। सुंपती देवी आइआरडीपी परिवार से संबंध रखती है। दोनों परिवारों की जीवन भर की पुंजी मकान में राख हो गई। प्रशासन से प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की मांग की है।