राज्य में मुख्यमंत्री सड़क रखरखाव योजना के तहत 200 करोड़ होंगे खर्च: संजय रत्न

ज्वालामुखी विस क्षेत्र में 498 लाख से निर्मित होने वाले दो संपर्क मार्गों का भूमि पूजन

मिलाप कौशल/ज्वालामुखी/न्यूज़ हिमाचल 24

विधायक संजय रत्न ने कहा कि राज्य में उत्कृष्ट गुणवत्ता की सड़कें उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री सड़क रखरखाव योजना आरंभ की गई है इसके तहत चालू वित वर्ष में 200 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे। मंगलवार को विधायक संजय रत्न ने ज्वालामुखी विस क्षेत्र में 498 लाख की लागत से निर्मित होने वाले दो संपर्क मार्गों का भूमिपूजन किया जिसमें 154 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ठेहड़ा-धनोट वाया जुराही सड़क तथा 353 लाख की लागत से घट्टा-भौरन निचली संपर्क मार्ग शामिल है।


विधायक संजय रत्न ने कहा कि सड़कें जीवन की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में पूरी गुणवत्ता रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। विधायक संजय रत्न ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और समाज के हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वयन किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्याओं का गंभीरता से हल करने तथा प्रदेश के नागरिको को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार सुशासन की सरकार है और लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए अनावश्यक परेशान नहीं हो इस के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।


उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र का समान विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी क्षेत्रों में एक समान विकास सुनिश्चित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, एनएचएआई और परिवहन विभाग बेहतर आपसी समन्वय से कार्य करते हुए दुर्घटना संभावित प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करें, ऐसे स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित साइनबोर्ड और होर्डिंग्स लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बेहतर आपसी तालमेल से सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने की दिशा में योजना बनाएं और तदनुसार कार्य करें।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top