पालमपुर को मॉडल विधान सभा क्षेत्र बनाना प्राथमिकता : आशीष बुटेल

इलाके की जरूरत और लोगों की मांग के अनुरुप होगा विकास





मिलाप कौशल/ न्यूज़ हिमाचल 24










मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास और शिक्षा आशीष बुटेल ने सोमवार को ग्राम पंचायत चंदपुर के चोरनाली में जनसमस्याओं को सुना।


उन्होंने अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया जबकि शेष समस्याओं को सम्बंधित विभागों को शीघ्र समाधान के लिये भेजा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार , पारदर्शी एवं अच्छा शासन और व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान एवं प्रदेश का सर्वांगीण विकास विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ गरीब तथा असहायों लोगों के उत्थान दिशा में गंभीरतापूर्वक प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके को मॉडल विधान सभा क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं के लिये 400 करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि पालमपुर में विकास कार्यों के लिये धन में कोई कमी नहीं होगी और विकास कार्य इलाके की जरूरतों तथा लोगों की मांग के अनुरूप आगे बढ़ाया जाएगा।
सीपीएस ने इस अवसर पर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिये 5 लाख देने की घोषणा की।
इससे पहले चंदपुर की प्रधान कमला कपूर ने सीपीएस के पंचायत में पधारने पर स्वागत किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, पंचायत उपप्रधान संतोष कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top