पधर में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान हुई राख।



किरण / पधर/ मंडी


उपमंडल मुख्यालय पधर में दीपावली रात्रि करीब 7 बजे हुई आगजनी की घटना में एक दुकान जलकर राख हो गई। घटना का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल पधर के बाहर चाय व डेली निडस की दुकान में आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी कैलाश चंद व अजय कुमार ने अग्निशमक विभाग व पुलिस को घटना की सूचना दी। अग्निशमक विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू किया । लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।


जानकारी के मुताबिक जगदीश कुमार स्पूत्र टोडर राम निवासी बसेहड़ डाकघर पधर चाय व डेली नीड्स की दुकान करता था। दीपावली सांय करीब 7 बजे दुकान बंद करके घर चला गया। अभी घर पहुंचा ही था कि फोन आया दुकान में आग लगी हुई है। वापिस आकर देखा तो आग पूरी तरह से भड़की हुई थी। थोड़ी देर में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आकर आग पर काबू किया। लेकिन दुकान में रखा लगभग सारा समान जलकर राख हो गया। प्रभावित जगदीश कुमार के मुताबिक दुकान में रखे दो फ्रिज खाने पीने की सामग्री सहित सारा सामान जल गया। दुकान में लगभग दो लाख के करीब सामान था जो अब राख के ढेर में तब्दील हो गया।

पधर पुलिस ने घटनास्थल आकर स्थिति का जायजा लिया व
प्रत्यक्षदर्शियों तथा प्रभावित दुकान मालिक के बयान कलमबद्ध करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टि में यह घटना बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। वहीं पंचायत समिति सदस्य कविता चौहान ने प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है तथा प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन से यथा संभव राहत देने की अपील की है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top