विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
राष्ट्रीय होली मेला प्रशासन ने सोमवार को मेले के सफल आयोजन हेतु पहले ही दिन 61 लाख 65 हजार राजस्व के रूप में इकट्ठे कर लिए हैं मेले में लगने वाले झूले एवं बड़े डोम की खुली बोली मेला एवं उप मंडल अधिकारी ने संपन्न करवा दी है उपमंडल कार्यालय में आयोजित हुई इस खुली बोली में हिमाचल पंजाब हरियाणा एवं अन्य राज्यों के लोगों ने भाग लिया जिसमें झूले लगाने के लिए अंतिम बोली 34 लाख में छुटी जिसे हिमाचल अर्थ मूवर्स एंड कंपनी ने अपने नाम किया विगत वर्ष झूला बोली 30 लाख 50 हजार में गई थी वह अबकी बार प्रशासन को साडे तीन लाख की वृद्धि झूला बोली में हुई है इसी तरह मेले में लगने वाले 2 बड़े डोम बाजार की खुली बोली प्रशासन ने संपन्न करवाई है जिसमें डोम एक को अमर नाथ ने 13 लाख 65 हजार में अपने नाम किया है जबकि दूसरे डोम की खुली बोली 14 लाख में छुटी है जिसे प्रिंस एन्ड कंपनी ने अपने नाम किया है विगत वर्ष दोनो डोम 19 लाख में छुटे थे डोम बोली में प्रशासन को इस बार करीब 8 लाख के राजस्व की वृद्धि हुई है।
राष्ट्रीय होली मेला एवं उप मंडल अधिकारी हरीश गज्जू ने बताया कि झूला एवं डोम बाजार की खुली बोली संपन्न करवा दी गई है प्रशासन को इस बार करीब साढ़े 11 लाख रुपए अधिक राजस्व इकट्ठा हुआ है बोली दाता को मौके पर निर्धारित बोली से 60 फ़ीसदी पैसा जमा करवाने के निर्देश दिए हैं एवं मेला शुरू होने से पहले झूले डोम इत्यादि फिट करने के भी निर्देश दिए हैं।