दाबला स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
अंशुल शर्मा।घुमारवीं
राजकीय उच्च पाठशाला दाबला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सहायक निदेशक गृह मंत्रालय भारत सरकार से सेवानिवृत बिशन दास भारद्वाज़ ने मुख्याअतिथि के रूप में शिरकत की ।
इस मौके पर अम्बिका भारद्वाज सेवानिवृत प्रधानाचार्या , रीना शर्मा स्कूल प्रबन्धन समिति की अध्यक्षा, यशपाल जस्टा प्रधानाचार्य मोरसिंघी ,सुरेश शर्मा सेवानिवृत प्रधानाचार्य ,शमशेर सेवानिवृत आर. ऍम.,प्रकाश
पंचायत समिति सदासय रवि कौशल , पूर्व प्रधान चिंत राम लखनपाल ,उप प्रधान अशोक कुमार ग्राम पंचायत दाबला, महिला मंडल प्रधान रामप्यारी ,रेखा व् व्यांसा देवी , राजपाल शर्मा ,सुरेश शर्मा, नन्द लाल ,सरवन, प्रकाश , मथरा दास ,बली राम , संदीप कुमार , परस राम वार्ड मेंबर रतन लाल ,सोमा देवी अंजलि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दाबला व् स्कूल प्रबन्धन समिति के सभी सदस्यों ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
मुख्याध्यापक काम राज सेठी ,पाठशाला परिवार एवं पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा रीना ने मुख्यातिथि एवम विशेष अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।मुख्याध्यापक कामराज सेठी द्वारा पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।मुख्य अतिथि ने बच्चों को इस प्रतियोगिता के युग में अधिक मेहनत करने के लिए कहा साथ में अध्यापकों से भी आग्रह किया की बच्चों को संस्कारित ज्ञान भी अवश्य दें ताकि ये बच्चे भविष्य के अच्छे नागरिक बने।
मुख्यातिथि ने बच्चों के कार्यक्रम से खुश होकर 5000 रूपए दिए । ग्राम दाडीं की कांता देवी के सपुत्र राजेश ने पाठशाला के लिए 31000 की राशि भेंट की । इन्होने इस से पहले अपने पिता स्वर्गीय जगरनाथ की समृति में पाठशाला गेट के निर्माण के लिए विधालय प्रशाशन को 51000 की राशि भेंट की थी।
बच्चों व् सभी के लिए बिलासपुरी धाम के लिए 21000 पंडित उमा दत व् स्कूल प्रवंधन समिति की अध्य्क्षा रीना अपनी तरफ से दिए इसके अतिरिक्त रवि कौशल ,अशोक उपप्रधान ,चिन्तराम ,सुरेश शर्मा ,राजपाल,यशपाल जस्टा ,देशराज,चमन सोनी ,शमशेर व् कई अन्य विशिस्ट अतिथियों ने ने बच्चों के कार्यक्रम से खुश होकर पाठशाला का आर्थिक सहयोग किया ।
इस समारोह में बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वंशिका एवम
सहेलियों की पहाड़ी नाटी , ईशा का संदेशे आते हैं एकल गीत,कृतिका एवम सहेलियों का गजबन पाणी ने चली डांस एवम वंशिका एवम सहेलियों का पंजाबी गिध्धा ,सूरज व् साथियोँ का कृष्ण सुदामा प्रेम पर आधारित ,ईशा व् सहेलियोँ का नशे के खिलाफ कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन यशवंत चौहान शारीरिक अध्यापक एवम भाषा अध्यापिका , रीता द्वारा किया गया।
मुख्यातिथि द्वारा पाठशाला के मेधावी छात्रों को अपने कर कमलों द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए जिसमें मार्च 2022 में आयोजित दसवीं की वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए शिवम् कौशल ,अंकिता कुमारी व् पलक नवीं में वंशिका ,सूरज कुमार व् नितिन आठवीं में ईशा शर्मा ,अचना ,शगुन सातवीं में रितिका शर्मा ,चांदिनी व् नितिका शर्मा छठी में मानसी शर्मा ,अनुपमा शर्मा व् मनीष कुमार प्रथम ,द्वितीय व् तृतीया स्थान प्राप्त करने पर पुरुस्कार वितरित किए गए।पियूष शर्मा को राज्य स्तर पर हैंडबॉल में बेहतर प्रदर्शन के लिए समान्नित किया गया।
इस उपलक्ष पर, मीनाक्षी चंदेल ,सुनीता ,राजेश ,रीता,अनीता, यशवंत चौहान ,वीणा ,राजकुमारी ,रामप्यारी ,महेंद्रपाल,सुरेश, एवम बच्चों अभिभावक उपस्थित रहे।