मिलाप कौशल/न्यूज हिमाचल 24
विद्युत मण्डल ज्वालामुखी के अन्तर्गत अनुभाग अधवाणी के उपभोक्ताओं को सूचित
किया जाता है कि 11के.वी. फीडर चम्बापतन की 11 केवी एच.टी. लाईन की मुरम्मत व उचित
रख-रखाव हेतू दिनांक 20.02.2023 को सुबह 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक अधवाणी क्षेत्र की
विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके चलते अधवाणी, शासन, टोरू, धनोट आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
खराब मौसम के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। असुविधा के लिए खेद है अतः जनता से
अनुरोध है कि सहयोग दें। यह जानकारी ई० अमर चन्द, सहायक अभियन्ता, विद्युत उप-मण्डल नं०
2 ज्वालामुखी ने दी।