शिमला
राजधानी शिमला के फाइव बेंच के पास एक व्यक्ति पर तेंदुएँ ने हमला कर घायल कर दिया. विजय थापा के मुताबिक जब वह रात ग्यारह बजे होटल में काम करने के बाद घर लौट रहा था तो अंधेरे में उसके ऊपर तेंदुएँ ने हमला कर दिया वह किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भाग गया. लेकिन तेंदुएँ के हमले से हाथ में चोट लगी है. आई जी एम सी में ईलाज के बाद विजय को छुट्टी दे दी गई है।।
