बिलासपुर 5 नवम्बर – निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों को सुगमता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि मतदान प्रक्रिया में लगे कर्मचारी सहजता के साथ बिना किसी गलती के मतदान कार्याे की पूर्ति करवा सके। यह विचार आज सामान्य परिवेक्षक अजय गुप्ता ने बहुउदेशीय परिसर बिलासपुर में 48 बिलासपुर सदर की पोलिंग पार्टियों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि पोलिग पार्टी पूरी तैयारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मतदान कार्यो को पूरा करें। उन्होने कहा कि प्रस्थान से पूर्व प्रस्थान केन्द्रों पर सभी दस्तावेज व सामग्री की उपलब्धता भी सुनिश्चित करे ताकि मतदान केन्द्रो मे पंहुच कर किसी अभाव का सामना न करना पडे। जाने से पूर्व यदि कोई शंका है तो शीर्ष अधिकारी से चर्चा कर उसका समाधान करें। मतदान केन्द्रों के अन्दर किसी भी रूप में न स्वंय अथवा एजेन्टों या अन्य को मोवाइल लाना वर्जित होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने कहा कि 216 मतदान केन्द्रों में वैबकास्टिंग व 123 मतदान केन्द्रों में माइका्रे आवजरवर के माध्यम से निगरानी रखने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन डायरी बनाने के निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि आज पीठासीन अधिकारियों के लिए 48 बिलासपुर सदर मे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोजित छदम परीक्षा में 142 पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होने आज घुमारवीं निर्वाचन क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के आयोजित प्रशिक्षण को भी सम्बोधित किया । उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारियों के आयोजित छदम परीक्षा उनके कार्यकुशलता को तीव्रता प्रदान करना है।
