मंडी, 07 नवम्बर । जिला मंडी के सभी न्यायलयों में 27 नवम्बर, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जायेगा । यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव सूर्य प्रकाश ने दी।
उन्होंने बताया कि इन लोक अदालतों में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौतों के आधार पर किया जायेगा । लोक अदालत में ऑन लाईन लोक अदालत का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें एम0वी0 एक्ट चालान व पेटी ऑफेन्सिज केसों का निपटारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सड़क दुर्घटना में क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, वेतन भत्तों और सेवानिवृति, वाहन दुर्घटना दावों, बीमा संबंधि मामलों, दीवानी मामलें, अपराधिक कपाउंडिग तथा मोटर वाहन चालान से संबंधित मामलों का निपटारा किया जायेगा । उन्होंने बताया कि प्री-लीटिगेशन केसों का निपटारा भी लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि यदि कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है वह 20 नवम्बर से पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय मंडी में सादे कागज पर आवेदन कर सकता है । अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01905235428 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
