अंशुल शर्मा।बिलासपुर।
जिला में बैलेट पेपर से जारी मतदान प्रक्रिया में दूसरे दिन में 796 मतदाताओं में किया अपने मत का प्रयोग।जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर पंकज राय ने आज यहां यह जानकारी दी।स्वैच्छिक तौर पर 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग 2961 मतदाताओं में मतदान करने की इच्छा जाहिर की थी। उल्लेखनीय है कि पिछले कल 838 मतदाताओं में मतदान किया था 2 दिन में कुल 1634 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।आज मतदान के दूसरे दिन लगभग 50% मतदाताओं में बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में अपने मत का प्रयोग किया। घुमारवीं में 348 बिलासपुर में 179 झंडुता में 167 तथा नैना देवी में 102 मतदाताओं ने वैलेट का प्रयोग कर मतदान किया।
