उरला स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
28 स्वयंसेवी छात्र छात्राएं ले रहे हिस्सा
किरण /पधर (मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ पाठशाला प्रधानाचार्य मनोज ठाकुर ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। सात दिवसीय विशेष शिविर में बाहरवीं कक्षा के 28 स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य मनोज ठाकुर ने कहा कि आज के भौतिक युग में मानवीय मूल्यों को हमारी नई पीढ़ी में संजोना अति आवश्यक है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम हमें मिलजुल कर रहना, सहयोग की भावना और मिलकर सामाजिक चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं। जिससे सामाजिक सौहार्द और समरसता की भावना पैदा होती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से शिविर के दौरान आयोजित किए जाने वाले क्रियाकलापों में दिलचस्पी लेते हुए सेवा भाव की अलख जगाने का आह्वान किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार(प्रवक्ता भौतिक विज्ञान) और बंता देवी(प्रवक्ता हिंदी) ने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान प्रथम सत्र में स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई, एनएसएस के नए गोद लिए रडाहण जंगल में पौधरोपण, एनएसएस वाटिका की सजावट और उरला बाजार में साफ-सफाई को अंजाम दिया जाएगा। जबकि द्वितीय सत्र में विभिन्न क्रोध व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विषयों पर स्वयंसेवकों को जानकारी प्रदान की जाएगी।
संध्या कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जबकि प्रातः कालीन सत्र में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
