किरण/ पधर( मंडी )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत द्वितीय दिवस पर स्वंय सेवियों ने पाठशाला के खेल मैदान की साफ सफाई की। जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी दिग्विजय महंत ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन स्वंय सेवियों ने प्रभात फेरी निकालकर दिन की शुरुआत की तथा शिव मंदिर परिसर की साफ-सफाई की।
इसके पश्चात सिविल अस्पताल से स्वास्थ्य शिक्षका उर्मिला चन्देल ने स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और बीमारियों के उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी स्वयंसेवकों को दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललित ठाकुर व कार्यक्रम अधिकारी लज्जा ठाकुर भी उपस्थित रही।
