घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बम द्वारा प्रस्ताव पारित करके किन्नर समाज द्वारा किसी के घर बच्चा होने तथा शादी के बाद बधाई देने के रूप में किन्नर समाज द्वारा जो राशि ली जाती है उसको निर्धारित किया गया।
पंचायत द्वारा निर्णय लिया गया कि अब से बधाई देने आए किन्नर समाज के सदस्य मनमानी राशि वसूल नहीं करेंगे। इसके लिए सभी की सहमति से यह राशि नौकरी व सर्वसंपन्न साधनों वाले परिवार के लिए 2100/- रुपए व अन्य परिवारों के लिए 1100/- रुपए निर्धारित की गई है।
अगर किसी की स्थिति किसी समय पर यह राशि देने की नहीं है तो वह इस से कम राशि भी दे सकता है। ग्राम पंचायत प्रधान मनीष पंडित ने बताया कि उनके पास काफी समय से शिकायतें इस संदर्भ में शिकायते आ रही हैं इसीलिए उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया है।
निर्धारित की गई राशि से ज्यादा राशि लेने कि स्थिति में पंचायत द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अधिक जानकारी देते हुए प्रधान मनीष पंडित ने बताया कि पंचायत का उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है वे सबका सम्मान करते हैं लेकिन जनहित के लिए यह प्रस्ताव पारित किया गया है ताकि किन्नर समाज अपनी मनमानी न कर सके।
उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा दी गई शिकायत की कॉपी कुछ समय पहले एस डी एम घुमारवीं को कुछ समय पहले भेजी थी। अब इस प्रस्ताव की कॉपी थाना प्रभारी भराड़ी, एसपी बिलासपुर, एस डी एम घुमारवीं व डी सी बिलासपुर को भी भेजी जायेगी।