अंशुल शर्मा।भराड़ी।घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बम के अंतर्गत आने वाले आदर्श युवा मंडल बम के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर आदर्श युवा मंडल बम के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत बम कार्यालय के आस पास व राजकीय माध्यमिक पाठशाला के आस पास सफाई की गई।
जानकारी देते हुए युवा मंडल के सचिव परवेश शर्मा ने बताया की युवा मंडल बम द्वारा यह सफाई अभियान नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य ने चलाया गया। परवेश शर्मा ने सभी से अपील की कि हम अपना आस पड़ोस साफ रखना चाहिए यह हमारा सामाजिक और नैतिक कर्तव्य है। इस सफाई अभियान में सचिव परवेश शर्मा, मुकुल सोनी, धीरज शर्मा, ऋषभ कुमार, अमनदीप राणा, रितेश कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
