मिलाप कौशल/ खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की मकान की छत से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया।
पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत रविवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति हरि चंद सुपुत्र सूवा राम निवासी पेडला डाकघर टिहरी तहसील खुंडिया जिला कांगड़ा का रहने वाला था कि उसकी पिछली रात व अपने मकान की छत पर सोया हुआ था तथा रात को वाथरूम करने के लिए उठा,नींद में होने की वजह से वो छत को सही से नहीं भांप पाया कि छत का लैंटर खत्म हो गया है और वो छत से नीचे गिर गया। मृतक के परिजन उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में लाए तथा वहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल अस्पताल ज्वालामुखी के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया तथा पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने वहां मौजूद परिजनों के ब्यान कलमबद्ध किए। मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें किसी के भी ऊपर कोई शक नहीं है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया। पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
