किरण /पधर( मंडी )
विद्युत उपमंडल पधर के सहायक अभियंता संत राम ने कहा है कि विद्युत उपमंडल पधर के अधीन 33 केवी फीडर लाइन बिजनी से गवाली और गवाली से शानन उप केंद्र, 11 केवी मंगलाणा फीडर कुफरी, 11 केवी पधर फीडर, आ केवी गुम्मा फीडर, 11 केवी चौहारघाटी फीडर, इनके अधीन आने वाली सभी एचटी लाइनों के नीचे और साथ लगते पेड़ों, पेड़ों की टहनियों की अनावश्यक कांट छांट न करें।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पेड़ों और टहनियों को काटा जाना आवश्यक है तो आवश्यक रूप से इसकी पूर्व सूचना विभाग को दें। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों की मोबाइल सेवा सूची जारी की है। संत राम ने बताया कि लोग विद्युत विभाग के दूरभाष और मोबाइल नंबर 01908-260232, 8219609366, 9418712799, 7018904982,
8351817210, पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर दुर्घटना की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि संभावित पेड़ों और टहनियों को विभाग स्वयं काटता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति विभाग को बिना सूचना दिए, पेड़ों और टहनियों को काटने की कोशिश करता है तो संभावित नुकसान की जिम्मेवारी उसकी स्वयं की होगी।
