किरण /पधर ( मंडी )
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ (मुुहाल) हिमाचल प्रदेश ने राजस्व अधिकारी संघ के आंदोलन में समर्थन का ऐलान करते हुए 26 सितंबर को सामुहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की है। महासंघ ने सामुहिक अवकाश पर जाने की सूचना मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार को दे दी है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हेम राज शर्मा, उपाध्यक्ष केडी मेहता, महासचिव सतीश चौधरी ने संयुक्त बयान में बताया कि पटवारी से लेकर तहसीलदार तक सबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और मुख्य सचिव से चरचा के लिए समय मांगते रहे। लेकिन चरचा के लिए सरकार के पास समय नहीं है। लेख राज शर्मा ने कहा कि महासंघ पटवारी से कानूनगो पदोन्नति सेवा अवधि घटाने, कानूनगो से नायब तहसीलदार पदोन्नति कोटा बढ़ाने, पटवारी कानूनगो को तकनीकि कर्मचारी घोषित करने सहित अनेकों मसलों के समाधान करने की मांग पिछले लंबे समय से कर रहा है। राजस्व विभाग में इसी प्रकार राजस्व अधिकारी (नायब तहसीलदार- तहसीलदार) संघ भी अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर संर्घषरत है।
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने सरकार से दोबारा आग्रह किया है कि पटवारी कानूनगो महासंघ और राजस्व अधिकारी महासंघ की मुख्य और जायज मांगों को स्वीकार कर उन्हें तत् काल प्रभाव से लागू किया जाए। सरकार ने समस्याओं को शीघ्र नहीं सुलझाया तो 26 सितंबर को पटवारी एवं कानूनगो महासंघ सामुहिक रूप से अवकाश लेकर राजस्व अधिकारी संघ के संघर्ष को सर्मथन देने के लिए विवश होंगे।
