किरण /पधर (मंडी)।
राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2022 -23 में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एनसीसी आर्मी विंग की अंतिम नामांकन प्रक्रिया का एनसीसी केयरटेकर सहायक प्रोफेसर वाणिज्य नीलम की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
जिसमें राजकीय महाविद्यालय की इकाई के साथ 2 एचपी बीएन एनसीसी , मंडी के पी .आई स्टाफ द्वारा शारीरिक एवं मौखिक परीक्षा परीक्षण के आधार पर एनसीसी के नए कैडेट्स का चयन किया गया ।
इस चयन प्रक्रिया में राजकीय महाविद्यालय स्तर पर चयनित 34 छात्र छात्राओं जिसमें 21 छात्र एवं 13 छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई।
2 एचपी बीएन एनसीसी मंडी की तरफ से ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार रामपाल, हवलदार विक्रमजीत और हवलदार प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। 2 एचपी बीएन एनसीसी मंडी पीआई स्टाफ के से हवलदार प्रवीण कुमार ने पूर्व एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया।
राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य बंदना वैद्य ने 2 एचपी बीएन एनसीसी मंडी की पीआई स्टाफ की उपस्थिति के लिए आभार भी व्यक्त किया तथा महाविद्यालय के एनसीसी आर्मी विंग के प्रथम वर्ष में शामिल होने वाले चयनित छात्रों को इस अवसर पर बधाई दी । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि भविष्य में सशस्त्र बलों में शामिल होने राष्ट्र की सेवा एवं अपने सपनों को पूरा करने में एनसीसी आपको एक कदम आगे ले जाएगी तथा विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी। एनसीसी आर्मी विंग की अंतिम नामांकन चयन प्रक्रिया में 21 नए कैडेट्स चयनित किए गए और इस नामांकन प्रक्रिया के साथ ही हमारे महाविद्यालय की पूर्ण एनसीसी इकाई भी स्थापित हुई।
