किरण /पधर (मंडी )
विधायक जवाहर ठाकुर ने आज द्रंग विधान सभा क्षेत्र की ग्राम कथयारी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालू में लगभग दस लाख की लागत से बने परीक्षा हॉल जनता को समर्पित किया।
इस मौके पर उन्होंने प्राथमिक शिक्षा खंड औट द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम पैसला लेते हुए बजट मेें 8412 करोड़ रूपए का प्राव्धान किया है। उन्होनें कहा कि सरकार ने खिलाड़ी छात्रों की डाइट मनी में भी अपने कार्यकाल में चार गुना बढ़ौतरी की है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार जय राम सरकार ने आम लोगों के हित में अहम फैसले लिए हैं। सरकार की योजनाओं को धरातल में उतारते हुए सभी वर्ग के लोगोंं को लाभांवित किया है। जवाहर ठाकुर ने कहा कि पात्र लोगों को पैंशन की सुविधा, अस्पतालों में नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा, जरूरत मंद लोगों को घर निर्माण की सुविधा, केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ साथ पद्रेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से पात्र लोगों को अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में लाभांवित करने का हर संभव प्रयास किया है।
सरकार की सुविधाएं क्या होती है, पहली बार प्रदेश की जनता ने महसूस किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल के लोगों की सेवा में अपने कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किए हैं। समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं आज तक के इतिहास में अगर किसी सरकार ने शुरू की है तो वह जयराम ठाकुर सरकार है, जिसमें द्रंग की जनता के सहयोग से उन्हें भी काम करने का शौभागय इस कार्यकाल में मिला है। जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग की सभी पंचायतों के महिला मंडलों को भी आर्थिक रूप से उन्होंंने लाभांवित किया है। उन्होंने कहा कि अपना विधायक का कार्यकाल द्रंग की जनता के लिए समर्पित किया है। द्रंग की जनता ने दोबारा उन्हें मौका दिया तो वह अपने कर्तब्य का वहन करते हुए लोगों की सेवा करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। ठाकुर ने कहा कि 24 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी में प्रदेश के युवाओं का मार्गदर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह जयराम सरकार के साथ साथ केंद्र की अपनी सरकार की उपब्धियों को प्रदेश के युवाओं के बीच रखेंगे। द्रंग क्षेत्र से भी हजारों की तादात में युवा प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेंगे। इस मौके पर बालू स्कूल के प्रधानाचार्य मुरारी लाल, पंचायत समिति उपाध्यक्ष प्रेम दास, स्वारी पंचायत प्रधान नर्वदा देवी, टिक्कर पंचायत प्रधान वंदना भंडारी, बीडीसी सदस्य चंपा देवी, फर्श पंचायत की पूर्व प्रधान रेखा लोटी, पूर्व उप प्रधान धनदेव, एसएमसी प्रधान वीभा देवी, भाजपा ग्राम केंद्र अध्यक्ष दौलत राम, बूथ अध्यक्ष निरमत राम, बीएलए कर्म चंद, बूथ पालक तारा चंद, पूर्ण चंद, हेम चंद, धीरी लाल, थरवत सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग समारोह में उपस्थित रहे।
