रेनू डोगरा/ बनखंडी
बीजेपी ने बेरोजगार युवाओं की एक बड़ी फौज खड़ी की।
हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर का निर्माण होगा। साथ ही युवाओं को रोजगार देना कांग्रेस की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा डेढ़ माह बाद प्रदेश में चुनावी दंगल शुरू होने वाला है।
इसके लिए जनता किसी भी तरह के लुभावने वादों के झांसे में ना आएं। देहरा विधानसभा क्षेत्र के लखदाता मेला सुनेत में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे डॉ राजेश शर्मा ने कहा हिमाचल में बीजेपी सरकार को जल्द ही उनकी जनविरोधी नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बीजेपी सरकार से परेशान जनता हिमाचल विधानसभा चुनावों में इसे बाहर का रास्ता दिखाएगी। डॉ राजेश ने लोगों को आ रही समस्याओं बारे भी जानकारी ली। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर तरफ तबाही मचा दी है। बीजेपी सरकार से हर कोई परेशान है। बीजेपी सरकार के समय में जहां महंगाई चरम पर पहुंच गई है, वहीं प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की एक फौज खड़ी हो गई है।
डॉ राजेश शर्मा ने बीजेपी सरकार पर किसान और बागवान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी के कार्यकाल में जिस तरह इन दोनों वर्गों को सड़कों पर उतरना पड़ा है, उससे बीजेपी का किसान व बागवानी विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सबसे पहले ओपीएस बहाल करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्मचारी वर्ग में बिना किसी भेदभाव के ओपीएस बहाल करेगी। चाहे वह कर्मचारी किसी भी वर्ग का क्यों ना हो।
