विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ का चुनाव सर्वसहमति से किया गया।
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए नई पी.टी.ए कार्यकारिणी का गठन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बन्याल की उपस्थिति में सर्वसहमति से किया गया । जिसमें शशी पाल अध्यक्ष, प्रकाश सड़याल उपाध्यक्ष, सचिव पद के लिए प्रो सुरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए राकेश कुमार ,कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार ,कार्यकारणी सदस्यों में विभा ठाकुर ,प्रो सुरेश कुमार, प्रो जितेन्द्र कुमार, प्रो सुमन शर्मा, प्रो प्रमोज शर्मा , प्रो दिव्या शर्मा । इसके साथ ही प्राचार्य महोदय ने बताया की महाविद्यालय में अगर अभिभावक अपने बच्चों के प्रति थोड़ा सजग रहें और महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग के साथ जुड़े रहें तो उनके जीवन को वे एक अच्छी दिशा में ले जा सकते हैं।
