न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर के अंतर्गत आती पंचायत बगेहडा़ के न्यू रामलीला युवक मंडल पर बीते 10 दिनों से गणपति भगवान विराजमान थे जिन्हें सभी गांव वासी ने उनके धाम वापस भेज दिया।
ढोल नगाड़ा और डीजे की धुनों पर सभी ग्राम वासियों ने भगवान गणपति को बड़ी श्रद्धा पूर्वक उनके धाम को वापस भेजा सबसे पहले न्यू रामलीला क्लब ओर गांववासियों ने भगवान गणपति को शिव मंदिर में माथा टेका तथा उसके बाद गौशाला समोना होते हुए ऐतिहासिक व्यास नदी में विसर्जन करके उनको उनके घर वापस भेज दिया।

इस मौके पर सभी गांव वासियों ने भजन कीर्तन ढोल नगाड़ों की थाप पर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से भगवान को बिदा किया।
आपको बता दे कि बीते 5 वर्षो से लगातार न्यू रामलीला क्लब बगेहडा़ गणपति भगवान की मूर्ति को स्थापित कर रहा है उसके 10 दिनों के अंतराल के बाद उन्हें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके धाम बापिस भेज दिया गया सभी गांववासियों ने भगवान से सुख शांति ओर समृद्धि की कामना करते हुए उन्हें बिदा किया।