मिलाप कौशल/ खुंडिया/न्यूज हिमाचल 24
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडिया में हिमाचल ताइक्वांडो अकैडमी खुडिंया की 2 लडकियों शाईना और वंशिका राणा ने हिमाचल प्रदेश पठियार में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित जिला स्तरीय खेलों में भाग लेकर पूरे हिमाचल और अपनी ताइक्वांडो अकैडमी का नाम रोशन किया l जिसमें वंशिका राणा ने सिल्वर मेडल और शाईना ने कांस्य पदक जीता ।
अकैडमी के संचालक सुनील कुमार और मीना कुमारी का कहना है कि हमारी अकैडमी की लड़कियां आने वाले समय में अपनी जीत से पूरे भारत में चार चांद लगा देंगी।उनका कहना है कि कृपया सब लोग अपने बच्चों को फोन से दूर रखें उन्हें किसी ना किसी खेल में जरूर डालें अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब आपके बच्चे इस फोन जैसी बीमारी की चपेट में आ जाएं और उनका भविष्य खराब हो जाए।आज के इस दौर में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की वैल्यू भी बहुत ज्यादा है l
