-कैप्टन संजय ने कस्बा कोटला में आयोजित किया 45वां महायज्ञ
डाडासीबा-
कैप्टन संजय ने कहा है कि देश को स्वतंत्रता प्राप्त किए हुए 75 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन जसवां-परागपुर क्षेत्र में अब भी तक शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दे अटके हुए हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं।
युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती नहीं है। शुक्रवार को क्षेत्र की कस्बा कोटला पंचायत में आयोजित 45वें महायज्ञ में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पराशर ने कहा कि हमारे पास युवाओं की सबसे ज्यादा आबादी है।

ऐसे में शिक्षा व सबके लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सही नीयत से काम करना होगा। अब केवल भाषणों से ही किसी का भला होने वाला नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर इन मोर्चों पर काम करना होगा।
संजय ने कहा कि वक्त आ गया है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को जुटाने के लिए गंभीरता से चिंतन व मनन करना होगा। झूठ का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
बेशक दावों और वादों के बीच जसवां-परागपुर का नुकसान हुआ है, लेकिन यह बात भी सच है कि रात जितनी काली हो जाती है तो समझ लेना चाहिए कि सुबह होने भी होने वाली है और नया सवेरा ज्यादा चमकदार व उजला रहने वाला है। संजय ने कहा कि गरीबों को भी सपने देखने का हक है, लेकिन उनके सपनों को पंख कैसे लगाने हैं और उन्हें कैसे हकीकत में बदलना है, इसके लिए विजन के तहत काम करना होगा।

क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। लेकिन जब आर्थिक कारण उनकी राह में बाधा बन जाते हैं, तो युवा हताश, निराश व मन मसोस कर रह जाते हैं। युवाअों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जुनून भी है और लग्न भी, लेकिन जब आधा-अधूरा स्टाफ होगा तो कैसे वे आज के प्रतियोगी युग में प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे। पराशर ने कहा कि कुछ ऐसा ही हाल प्राथमिक शिक्षा का भी है, जिस कारण बच्चों की नींव ही कमजोर रह रही है। अगर उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है ताे स्कूलों व कॉलेजों में स्टाफ की कमी नहीं रहने दी जाएगी। अस्पतालों की दिशा व दशा सुधारने के लिए भी पहले दिन से काम हाेगा।

अस्पतालों में इसीजी से लेकर अल्ट्रासांउड तक सभी टेस्ट फ्री में हो, इसकी व्यवस्था की जाएगी। संजय ने कहा कि क्षेत्र के अस्पतालों में ही बच्चों की किलकारियां गूंजे, इसके लिए इन संस्थानों में मेटरनिटी वार्ड की सुविधा होगी। उनका भाग्य पूरी तरह जसवां-परागपुर क्षेत्र की जनता के साथ जुड़ चुका है और वह स्थानीय वासियों के हर सुख-दुख में वह बराबर खड़े हैं। इसलिए अब सबको साथ लेकर जसवां-परागपुर क्षेत्र का भाग्योदय करना है। वहीं, कस्बा कोटला के महायज्ञ में दो सौ से अधिक परिवारों ने हाजिरी दर्ज करवाई और हवन कुंड में आहुतियां डालीं। इस अवसर पर कर्म चंद, बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह, रामपाल संधू, सुरेन्द्र पाल, नसीब सिंह, प्रियंका, सुमन वाला, संतोष कुमारी, विकास पराशर, रामकृष्ण, ममता और शिवानी भी मौजूद रहे।