मिलाप कौशल/ज्वालामुखी/न्यूज हिमाचल 24
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में वुधवार को आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता में ज्वालामुखी विधानसभा यूथ अध्यक्ष व कांगडा चम्बा लोकसभा उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी अभिषेक राणा ने मुख्यमंत्री की रैली फ्लाप रैली करार देते हुए कहा की इस बार फिर से इस चुनावी माहौल में भी ज्वालामुखी विधानसभा की जनता को महज एक लोलीपाप देकर चले गए।
वुधवार को विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में हुई रैली से यह बात फिर से साबित हो गई कि भाजपा की आपसी कलह की वजह से ज्वालामुखी विधानसभा की जो दुर्गती हुई है उसमें नेताओं को तो कोई फर्क नहीं पडा पर ज्वालामुखी का विकास होने की जगह विनाश ज़रूर हुआ है l
अस्पताल, स्कूलों, सड़कों व रोजगार के ऊपर काम करने में यहां के जनप्रतिनिधी पूरी तरह नाकाम रहे हैं या यूँ कहें की ज्वालामुखी को आगे ले जाने में सरकार और लोकल नेता की दिलचस्पी ही नहीं है।
आम आदमी पार्टी यूथ अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में ज्वालामुखी की जनता सरकार के ज्वालामुखी विधानसभा के प्रति अपनाए गए इस उदासीन रवैये का जवाब ज़रूर देगी व आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देकर हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सहयोग करेगी।
इस मौके पर ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी की टीम यूथ अध्यक्ष अभिषेक राणा, संगठन मंत्री गगनदीप, अतुल,यूथ उपाध्यक्ष नितिन अंगारिया, अंबेडकर विंग अध्यक्ष कौर चंद, उपाध्यक्ष अनिल चौहान,ओवीसी विंग प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश कुमार, अंबेडकर विंग प्रदेश सह सचिव होशियार सिंह भारती व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
