किरण / पधर ( मंडी )।
देव पाईंदल ऋषि द्रंग सिरा सिलग मंदिर में खीर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन में मंदिर कमेटी के प्रधान प्रकाश चंद और उप प्रधान रूप लाल की अगुवाई में समस्त मंदिर कमेटी सदस्यों और सिलग गांव के लोगों ने सहयोग किया।
इस दौरान पाली – सिलग-बड़ागांव मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों और देव ऋषि के मूल मंदिर डोलरा से मत्था टेक कर लौटने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के प्रांगण में भंडारे का प्रशाद परोसा गया। खीर भंडारा रविवार बाद दोपहर तक चलता रहा। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने आने वाले नवरात्रों की तैयारियों को लेकर मंदिर में श्रमदान किया। इस दौरान मंदिर पुजारी दुनी चंद ठाकुर, गुर खेम सिंह ठाकुर, कांशी राम, भवन रांगड़ा, खजाना राम ठाकुर, ज्योति, संजीव शर्मा, पंचायत के पूर्व उप प्रधान बिट्टू, धर्म सिंह, मान सिंह ठाकुर, सिंगू, राम चन्द्र, अमित कुमार, गिरधारी लाल, आर्यन ठाकुर, संदीप कुमार, कमलेश वर्मा, कमल गुलेरिया, पंकज रांगड़ा सहित मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने भंडारे में सहयोग किया।
