गौरव शर्मा/विक्की/ ज्वालामुखी
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मझीन वार्ड से पूर्व जिला परिषद विजेंदर धीमान उर्फ छुनकु ने तहसीलदार ज्वालामुखी विचित्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने मांग की है कि हमारी ग्राम पंचायत धतेड़ के गांवों मन्नुह,बलड़ा,मनुरी,डिब्ब,जजर,धतेड़,पंचायत सियालकड के मरियाना,डक्खर,सियालकड इत्यादि व पंचायत टिपरी के गांव ताल,,बुली टिपरी,बयोड,डंख व चौकी इत्यादि व पंचायत जरुंडी के भी कई गांव प्रभावित हैं।
जोकि ज्वालामुखी जिला काँगड़ा से संबंधित हैं।इन गांवों के नजदीक सतलुज जल विधुत निगम द्वारा धौलासिद्ध हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है,जिस कारण हमारे घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।हमारी उपजाऊ जमीनें बर्बाद हो रही हैं।धूल मिट्टी व ध्वनि प्रदूषण से भी हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।महोदय जब इस प्रोजेक्ट की योजना बनाई जा रही थी तो सभी जिला काँगड़ा के प्रभावित गांवों को आश्वाशन दिया गया था और सामाजिक जिम्मेदारी लेते हुए कौशल विकास के ऊपर खर्च करके वेरोजगार युवाओं को ट्रेनिग दी जाएगी,व वेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी तथा सड़कें बनाई जायेगीं।जमीनों में सिंचाई योजना बनाई जाएगी।और सभी योजनाएं ब्यास नदी के साथ लगते काँगड़ा व हमीरपुर के सभी गांव सम्मिलित होंगे।लेकिन धरातल पर हमीरपुर में ही सारा निर्माण हो रहा है व जिला काँगड़ा में कुछ भी नही हुआ व इन गांवों का बिल्कुल भी ध्यान नही रखा गया।जिस कारण जिला काँगड़ा के सभी स्थानीय निवासियों में रोष है,तथा आक्रोश फैल रहा है।
