अंकुश वशिष्ट/हरिपुर
देहरा विधानसभा क्षेत्र के दरकाटा पंचायत के भाटी गांव में लंबे समय से चल रही पानी की समस्या से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद जगी है। इस गांव में लोग पिछले लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे थे ।
अब विभाग ने यहाँ पर नई पाइपें डाल दी है जिस से लोगों की समस्या का समाधान विभाग ने कर दिया है। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता डॉ सुकृत सागर का धन्यबाद किया। लोगों की यह पानी की समस्या डॉ सुकृत के ध्यान में तब आई थी जब वह दो सप्ताह पहले केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार व जनसम्पर्क के लिए इस गांव में पहुंचे थे।इसस मौके पर डॉ सुकृत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता का हमेशा प्रयास रहता है कि समाज का प्रत्येक वर्ग किसी भी मूलभूत सुविधा से वंचित न रहे। देहरा विधानसभा की दरकाटा पंचायत के भाटी गांव की पानी की समस्या भाजपा सरकार की योजनाओं से हल करवा पाया जिसके लिए गांववासियों को वह बधाई देते है। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष रमेश शर्मा , बूथ पालक ओंकार मिन्हास , पूर्व पंचायत प्रधान राम चंद , पंचायत सदस्य प्रभात , रोकी राणा, दूलो राम , सिकन्दर पठानिया साथ रहे।