फोर लेन संघर्ष समिति सोमवार को मंडी में किसानों के हक के किए खोलेगी मोर्चा



किरण /पधर (मंडी)।


फोर लेन संघर्ष समिति पधर मंडी की विशेष बैठक पाखरी में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि एनएच पठानकोट-मंडी पर सरकार द्वारा सड़क निर्माण हेतु नारला से बिजनी तक किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजो का निपटारा करने जा रही है।

मिलने वाले मुआवजे हम सभी की राय में उचित नहीं है। निर्णय लिया गया कि इस के विरोध में 4 जुलाई को सभी प्रभावित किसान जिलाधीश मंडी को ज्ञापन सौंपेंगे।
रणनीति के लिए रविवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय द्रंग के सामने फौजी ढाबा मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी प्रभावित किसानों ने उपस्थिति दर्ज कर अपने सुझाव और राय से संगठन को अवगत करवाते हुए भावी रणनीति पर विचार रखे।
समिति के सदर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर और पधर के अध्यक्ष सोबर दत्त ठाकुर ने बताया कि सोमवार को
जिलाधीश मंडी को ज्ञापन देने हेतु सभी प्रभावित किसान मंडी में विक्टोरिया पुल के पास ठीक 10:00 बजे सुबह इकट्ठे होकर जिलाधीश मंडी कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे और बाद में जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे। दोनों किसान नेताओं ने आग्रह किया है कि
नारला से बीजनी तक के सभी प्रभावित किसान सोमवार को धरना-प्रदर्शन मे शामिल होकर न्याय की जंग में भागीदारी सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!