उपमंडलाधिकारी मनोज कुमार को भी बच्चियों से बंधवाई राखी
मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आम आदमी पार्टी ज्वालामुखी के कार्यकर्ताओं ने कुछ स्कूली बच्चियों के साथ राह चलते लोगों को राखी पहनाई इसके साथ ही अस्पताल कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों, उपमंडलाधिकारी मनोज कुमार ज्वालामुखी के साथ उपमंडलाधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारियों,तहसीलदार ज्वालामुखी,तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारियों , ज्वालामुखी मार्केट के दुकानदारों,ऑटो चालकों, टैक्सी स्टैंड में सभी भाइयों को राखी पहनाई और मुंह मीठा करवाया।
आम आदमी पार्टी द्वारा रक्षाबंधन के इस पावन उत्सव पर राखी पहनाए जाने का सभी ने हर्ष पूर्वक स्वागत किया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होशियार सिंह भारती (एससी) विंग प्रदेश जनरल सैक्टरी ,नरेश कुमार मोनू प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी बिंग ,अनिल चौहान एस सी बिंग प्रदेश उपाध्यक्ष, अभिषेक राणा ज्वालामुखी यूथ अध्यक्ष, नितिन अंगारिया यूथ उपाध्यक्ष ,गगनदीप संगठन मंत्री ने स्कूल की बच्चियों रिद्धिमा अनुष्का और गौरी के साथ लोगों को राखी पहनाई और शुभकामनाएं दी।