अमित चंदेल पीएनबी में विशेषज्ञ अधिकारी के तौर पर चयनित

रक्कड़, 20 अगस्त (आनंद):

अमित चंदेल पुत्र श्री कुलदीप चंदेल गांव अंबोटा डाकघर घंगोट तहसील बिझड़ी का चयन पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (मार्केटिंग) के रूप में हुआ है |  उन्होंने अपना प्रशिक्षण पूरा कर पंजाब नेशनल बैंक होशियारपुर में ज्वाइनिंग दी है | बताते चलें कि अमित चंदेल की आरंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हुई है तथा उसके उपरांत उन्होंने बीकॉम व एमबीए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से की है |

अमित के पिता कुलदीप चंदेल भारतीय सेवा में 33 वर्ष सेवाएं देने के उपरांत सेवानिवृत हुए हैं तथा उनकी माता आशा रानी एक ग्रहणी हैं | अमित का छोटा भाई सुमित चंदेल मौजूदा समय में भारतीय तटरक्षक बल में बतौर अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहा है | होनहार युवा अमित चंदेल की इस उपलब्धि से उनके गांव व ननिहाल मंदलियां (रक्कड़) में खुशी व हर्षोल्लास का माहौल है | अमित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता,दादी, भाई व शिक्षकों को दिया ।

Leave a Comment